लखनऊ - समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद जातीय जनगणना करायी जायेगी।
महान दल के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुये श्री यादव ने रविवार
को कहा कि दलितों और पिछड़ों को बरगला कर सत्ता तक पहुंची भारतीय जनता
पार्टी (भाजपा) वास्तव में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और
गौतम बुद्ध के बताये रास्ते पर दीवार बन कर खड़ी हो गयी है। चुनाव नजदीक
आता देख दलित पिछड़ों को मंत्री बना कर लालीपाप दिया जा रहा है।
उन्होने कहा कि दलित वंचित शोषित वर्ग के हितों की रक्षा के लिये जातिगत
जनगणना अत्यन्त आवश्यक है और उनकी पार्टी सत्ता में आने के बाद यह काम
प्राथमिकता के आधार पर करायेगी। महान दल और समाजवादी पार्टी मिलकर बहुमत की
सरकार बनाएंगे। अब तक वह 350 सीटें जीतने की बात करते थे मगर भाजपा के
प्रति बढ़ते जनाक्रोश को देख कर लगता है कि उनका गठबंधन 400 सीट जीत सकता
है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का नाम लिये बगैर उन्होने
कहा कि भाजपा में नकली मौर्य हैं, असली मौर्य महान दल के केशवदेव मौर्या
हैं जिनको सपा की सरकार में बड़ा पद दिया जायेगा।
उन्होने कहा कि
शिक्षक भर्ती में आरक्षण मांग रहे युवकों पर सरकार लाठियां बरसा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भाषा और ज्ञान का क्या कहा जाए। किसी
संविधान में ठोंक दो भाषा नहीं है लेकिन वो उत्तर प्रदेश को ठोंको नीति से
चला रहे हैं।
0 تعليقات