हरदोई : परिषदीय विद्यालयों की शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी मामले में कार्रवाई जारी हैं। एक लिपिक को पूर्व में ही निलंबित किया जा चुका है। अब संयुक्त शिक्षा निदेशक ने दो और लिपिकों को निलंबित कर दिया है, जिसमें एक डीआईओएस कार्यालय में तैनात हैं, जबकि दूसरे की तैनाती बीएसए कार्यालय में है।
जांच में बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ सहायक रहे ऋतुराज गौतम को दोषी पाया गया है, जो वर्तमान में जीजीआइसी बिलग्राम में तैनात हैं। ऋतुराज को नियमानुसार निलंबित कर जीजीआइसी हरदोई से संबद्ध कर दिया गया है। बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ सहायक विवेक श्रीवास्तव को भी निलंबित कर दिया गया हैं। प्रकरण में डीआई कार्यालय के लिपिक प्रवीण मिश्र को निलंबित कर नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया जा चुका है। अभी कुछ और लिपिकों पर भी कार्रवाई होगी।
0 تعليقات