लखनऊ। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने परिषदीय
स्कूलों के शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले के लिए ऐसी नीति बनाने के
निर्देश दिए हैं जिसे न्यायालय में चुनौती न दी जा सके। बे शनिवार को
बेसिक शिक्षा निदेशालय में विभागीय कामकाज की समीक्षा कर रहे थे.
डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी बैठक में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के
उच्चीकरण का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सहायक
अध्यापकों की पदोन्नति का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, इससे उनकी
पदोन्नति नहीं हो पा रही है। उन्होंने अधिकारियों को न्यायालय में मजबूत
पैरवी कर जल्द मामले का निस्तारण कराने को कहा। अधिकारियों को उन्होंने
टीईटी की तिथि तय करने, एडेड जूनियर हाई स्कूलों में शिक्षक भर्ती परीक्षा
की तिथि तय करने सहित अन्य मुद्दों पर बात की।
0 تعليقات