विद्यालयों के औचक निरीक्षण में कई स्कूलों से गायब मिले गुरुजी, बीएसए ने कराई प्रार्थना, 28 शिक्षकों रोका एक दिन का वेतन
वाराणसी। सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने काशी विद्यापीठ ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित कई शिक्षक व अनुदेशक विद्यालय से गैर हाजिर थे। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षकों के गैर हाजरी में बीएसए ने प्रार्था सभा के बाद राष्ट्रगान भी कराया। बीएसए सबसे पहले पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोहता पहुंचे, जहां प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद वर्मा गैरहाजिर थे। वहीं 3 सहायक अध्यापक व दो अनुदेशक अनुपस्थित थे। इसके बाद बीएसए ने सभी का एक दिन का बेतन रोक दिया।
कुछ ऐसा ही हाल रहा प्राथमिक विद्यालय लोहता का, जहां प्रधानाध्यापक तो उपस्थित थी, लेकिन नौ सहायक अध्यापक व एक शिक्षामित्र अनुपस्थित थी। वहीं कंपोजिट विद्यालय केशरीपुर में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक, छह सहायक अध्यापक व एक अनुदेशक गैरहाजिर थे। इन विद्यालय के अनुपस्थित शिक्षकों को एक दिन का वेतन बीएसए ने रोक दिया है। वहीं पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने बड़ागांव क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मधुमखिया का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय के तीन सहायक अध्यापक अनुपस्थित थे। जिसकी सूचना उन्होंने बीएसए को दी। जिसके बाद बीएसए ने तीन सहायक अध्यापक का बेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है।
0 تعليقات