Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षकों की अनुपस्थिति पंजिका में दर्ज नहीं की, प्रधानाध्यापक निलंबित

 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने शनिवार को चोलापुर ब्लॉक के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। चार शिक्षक व एक परिचारक अनुपस्थित थे। वहीं, प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में शिक्षकों के अनुपस्थित न

होने के बाद भी पंजिका में दर्ज नहीं की थी। प्रधानाध्यापक को नियमों की अनदेखी के लिए निलंबित कर दिया गया है। बीएसए पहले पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेला पहुंचे। इस दौरान सहायक अध्यापक अनीता गुप्ता व परिचारक अनुपस्थित थे।


प्रधानाध्यापक विनोद कुमार द्वारा शिक्षक व परिचारक की अनुपस्थिति अभिलेखों में दर्ज नहीं की थी। विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कोई काम नहीं कराया गया है और न रुचि दिखाई दी। बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। वहीं, शिक्षिका व परिचारक का एक दिन का वेतन रोक दिया। वहीं, कंपोजिट विद्यालय धरौहरा में निरीक्षण के समय तीन सहायक अध्यापक अनुपस्थित थे। इन शिक्षकों का भी बीएसए ने एक दिन का वेतन रोक दिया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts