प्रशिक्षु शिक्षक तैयार करने वाले राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में स्वीकृत 45 पदों के सापेक्ष कुल 17
फैकल्टी हैं। वहीं डायटों में 1750 पद हैं लेकिन कार्यरत कुल 1153 फैकल्टी ही हैं। वहीं डायटों का भार कम करने के लिए ब्लॉक स्तर पर बायट बनाने का विचार था और 2012-13 में आठ बायट बनाने को मंजूरी मिली थी। लेकिन अभी तक इसे नहीं बनाया जा सका है
0 تعليقات