अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और अध्यापक बनना चाहते हैं, तो आपको लिए शानदार मौका है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में शिक्षकों की भर्ती के लिए वैकेंसी निकली हैं। यह भर्ती प्रक्रिया आज यानी 28 सितंबर से शुरू हो गई है।
अध्यापकों के साथ ही सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष (Assistant Librarian) के पद पर भी वैकेंसी निकली हैं। अधिक जानकारी के लिए आप इलाहाबाद विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। फॉर्म ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 27 अक्टूबर है।
बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय की अगस्त महीने में हुए एकेडिम काउंसिंल की मीटिंग में शिक्षक भर्ती शुरू करने का निर्णय लिया गया था। इस मीटिंग में शिक्षकों के कुल 595 पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया गया था। इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर के 357, एसोसिएट प्रोफेसर के 168 और प्रोफेसर के 70 पद शामिल हैं।
इसके अलावा इस मीटिंग में यह तय हुआ था कि इस बार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराई जाएगी, लेकिन बाद में इस फैसले को पलट दिया गया। अब इन पदों पर पहले की तरह इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा।
विश्वविद्यालय शिक्षकों की कमी से पिछले कई सत्रों से जूझ रहा है। शिक्षकों की कमी के के चलते ज्यादातर विभाग गेस्ट फैकल्टी के भरोसे चल रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह से विश्वविद्यालय में दो साल से सत्र लगातार पिछड़ रहा है। शिक्षक की कमी और सत्र पिछड़ने के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन को तमाम पाठ्यक्रमों में कटौती भी करनी पड़ी थी। फिलहाल इस भर्ती प्रक्रिया से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जल्द शिक्षकों की कमी दूर होगी।
0 تعليقات