एलयू बीएड: पहले राउंड में 30 हजार को मिले कॉलेज
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से अगस्त माह में हुई उप्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021-23 की काउंसलिंग के प्रथम चरण (रैंक 01 से 75,000 तक) के सीट आवंटन का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया।पहले चरण में 36294 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था और कुल 35727 अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालय या महाविद्यालय के विकल्प लॉक किए। 567 ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने केवल पंजीकरण किया लेकिन कोई भी विकल्प लॉक नहीं किए। प्रथम चरण में कुल 30031 अभ्यर्थियों को उनके द्वारा चुने गए बीएड कॉलेजों में सीटें आवंटित हुई। इनमें सामान्य श्रेणी की 25632, अन्य पिछड़ा वर्ग की 1841, अनुसूचित जाति की 1165, अनुसूचित जनजाति की 30, अन्य राज्यों के 728 व आर्थिक रूप से पिछडा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के 635 अभ्यर्थियों को विभिन्न विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में सीटें आवंटित हुई हैं। द्वितीय चरण (स्टेट रैंक 75,001 से 2,00,000 तक) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। प्रवेश राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने कहा है कि अभ्यर्थी च्वाइस-फिलिंग प्रक्रिया में महाविद्यालय चयन के पूर्व वेबसाइट पर उपलब्ध महाविद्यालयों की सूची से अपनी पसंद के महाविद्यालयों के कोड नोट कर लें तथा उन्हें अपनी रुचि के क्रम में अधिकारिक संख्या में भरें, जिससे वे अपनी पसंद के बीएड महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकें।
0 تعليقات