शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी 21 को पिछड़ा वर्ग आयोग के दफ्तर में करेंगे तालाबंदी

लखनऊ। शिक्षक भर्ती में आरक्षण को लेकर विरोध कर रहे अभ्यर्थियों ने 21 दिसंबर को पिछड़ा वर्ग आयोग के दिल्ली स्थित दफ्तर में तालाबंदी की चेतावनी दी है।

आंदोलन की अगुवाई कर रहे मनोज प्रजापति और प्रदीप बघेल ने बताया कि यह तालाबंदी बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी
के विधानसभा में दिए गए बयान के विरोध में की जा रही है। द्विवेदी ने कहा था कि उन्हें राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट नहीं मिली है। 



जबकि आयोग ने रिपोर्ट 29 अप्रैल 2021 को बेसिक शिक्षा विभाग को भेजी जा चुकी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि मंत्री ने विधानसभा में झूठ बोला है। ब्यूरो