Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रधानाचार्य भर्ती-2013:- छह हजार अभ्यर्थियों ने सुधारी त्रुटि, दो दिन बढ़ी तिथि

प्रयागराज : अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रधानाचार्य भर्ती-2013 की प्रक्रिया शुरू तो हुई, लेकिन अटक कर चल रही है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों के आवेदन को जिस एजेंसी से आनलाइन कराया, उसने नाम, पिता के नाम सहित शैक्षिक रिकार्ड का विवरण दर्ज करने में छोटी-छोटी त्रुटियां कर दीं। इस कारण आवेदन पत्र खुलने में दिक्कतें आईं। 



अब तक करीब छह हजार अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन पत्रों का अवलोकन कर साक्ष्य के साथ त्रुटियों को ठीक कर लाक किया। अब चयन बोर्ड ने आवेदन पत्र चेक कर ठीक करने का समय दो दिन बढ़ाकर 12 कर दिया। अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र सत्यापित न हो पाने के कारण चयन बोर्ड ने दूसरी बार दो दिन तिथि बढ़ाई। बढ़ी तिथि तक अधियाचित विद्यालय के दो वरिष्ठतम शिक्षक भी अपने शैक्षिक और अनुभव साक्ष्य को प्रमाणित कर जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से प्रेषित कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के संरक्षक एवं प्रधानाचार्य भर्ती के अभ्यर्थी डा. हरिप्रकाश यादव ने बताया कि अभी करीब 25 प्रतिशत अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र सत्यापित नहीं कर पाए हैं। ऐसे में दो दिन और बढ़ी तिथि तक सभी के आवेदन पत्र सत्यापित होना मुश्किल है। चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर के मुताबिक दो दिन तिथि बढ़ाई गई है, इस अवधि में सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन सत्यापित कर सकेंगे। हेल्पलाइन अनवरत समस्या समाधान के लिए काम कर रही है। आवेदन पत्र सत्यापित कराने के बाद आनलाइन बुलावा पत्र भेजकर साक्षात्कार शुरू कराया जाएगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts