Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सावधान: मजिस्ट्रेट बनकर शिक्षामित्र एवं बीएलओ के खाते से ठगों ने निकालें दस हजार रुपए

सावधान: मजिस्ट्रेट बनकर शिक्षामित्र एवं बीएलओ के खाते से ठगों ने निकालें दस हजार रुपए 

मरदह थाना क्षेत्र के चवंर गांव की शिक्षामित्र व बीएलओ तारा देवी से मजिस्ट्रेट बनकर जानकारी लेने के बहाने खाते से दस हजार रुपये उड़ा दिए हैं। बीएलओ ने एसडीएम से मिलकर शिकायत की।शिक्षामित्र ने उपजिलाधिकारी केके सिंह से मिलकर बताया कि सोमवार की सुबह मेरे मोबाइल पर फोन आया है। फोन करने वाले ने खुद को मजिस्ट्रेट बताया। चुनाव संबंधित जानकारी ली। मैंने मजिस्ट्रेट समझकर मतदाता संख्या, महिला, पुरुष आदि की जानकारियां दी हैं।


इसके बाद आधार व एटीएम नंबर पूछा। मैंने एटीएम नहीं होने की बात बताई। मेरे लड़के के पास एटीएम है। काफी पूछने पर मैंने बेटे शशिकांत यादव का एटीएम नंबर बता दिया जिसका खाता यूनियन बैंक मरदह में है। उसके बाद मेरे लड़के के खाते से दस हजार रुपये निकल गए। बीएलओ तारा देवी ने उपजिलाधिकारी से रुपये वापस कराने की गुहार लगाईं है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts