प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की सुस्त कार्यप्रणाली प्रतियोगियों पर भारी पड़ रही है। मौजूदा समय आयोग विज्ञापन संख्या-50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती करा रहा है, लेकिन उसमें अपेक्षा से अधिक समय लग रहा है।
आयोग अभी तक संशोधित उत्तरकुंजी जारी नहीं कर पाया है। इसके चलते लिखित परीक्षा के परिणाम का इंतजार बढ़ता जा रहा है। ऐसी स्थिति में भर्ती पूरी होने में अभी दो से तीन महीने का समय लग सकता है। आयोग की सचिव डा. वंदना त्रिपाठी का कहना है कि सारी प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा।
0 تعليقات