Good News: इसी महीने आ सकता है कर्मचारियों का एरियर पर फैसला, खाते में ट्रांसफर होंगे दो लाख रुपए
केंद्रीय कर्मचारियों (7th Pay Commission) को नए साल के पहले महीने के दौरान खुशखबरी मिलने की उम्मीद है। अगर आपी भी बकाया 18 महीने के डीए (DA Arrears of 18 Months) का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर अहम हो सकती है।क्योंकि केंद्र सरकार (Central Government) लाखों कर्मचारियों को राहत देने पर विचार-विमर्श कर रही है, इसके तहत जल्द ही डीए का बकाया पैसा आपके खाते में आएगा। अगर केन्द्र सरकार की ओर से इस महीने डीए का भुगतान किया जाता है तो कर्मचारियों को 2 लाख रुपये तक की रकम मिल सकती है।
7th Pay Commission के तहत सरकार ने अभी हाल ही में तीन प्रतिशत डीए की बढ़ोत्तरी के साथ महंगाई भत्ता 31 फीसद कर दिया गया है। इसी महंगाई भत्ते के कैलकुलेशन पर अभी कर्मचारियों को सैलरी दी जा रही है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस महीने डीए एक बार फिर तीन प्रतिशत बढ़ना लगभग तय है। क्योंकि AICPI इंडेक्स के नवंबर के आंकड़ों को देखें तो इंडेक्स 125.7 है, यानी महंगाई भत्ता (Dearness allowance) में दो फीसद का इजाफा तय है वहीं ऐसा मानना है कि दिसंबर के आंकड़ें आने के बाद एक परसेंट की और बढ़ोतरी होगी। यानी कुछ बढ़ोत्तरी 3 फीसद की हो सकती है।नेशनल काउंसिल ऑफ ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, सरकार अटके हुए डीए के पैसे का वन टाइम सेटलमेंट कर सकती है। कर्मचारियों का 18 महीने का डीए एरियर बकाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार नए साल में कर्मचारियों के खाते में यह पैसा ट्रांसफर कर सकती है। अगर ऐसा केंद्र सरकार करती है तो कर्मचारियों के खाते में लाखों रुपये तक का फायदा होगा। इस फैसले से 48 लाख कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।
0 تعليقات