लेखपाल भर्ती परीक्षा तिथि व पीईटी कट ऑफ घोषित न करने से युवाओं में रोष है। अब इस मुद्दे को लेकर प्रतियोगी छात्र सोशल मीडिया पर अभियान चलाएंगे। इसको लेकर रणनीति तैयार की जा रही है युवा मंच ने प्रतियोगियों की इस मांग का समर्थन किया है।
युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री द्वारा भर्तियों में तेजी लाने के लिए पीईटी को औचित्यपूर्ण बताया था, वह पूरी तरह से बेबुनियाद साबित हुआ है। पीईटी की वजह से न सिर्फ भर्तियां लटकी रहीं बल्कि एक भी भर्ती पूरी नहीं हो सकी।
उन्होंने कहा कि पीईटी का कटऑफ जारी किए लेखपाल भर्ती का आवेदन लेना समझ से परे है। युवा मंच ने मांग की कि तत्काल लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ जारी कर परीक्षा तिथि घोषित की जाए। उन्होंने बताया कि रोजगार को चुनावी मुद्दा बनाने के अभियान में इस बात को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
0 تعليقات