Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मथुरा: अब एसटीएफ के निशाने पर जिले के १७६ शिक्षक

मथुरा। शिक्षक भर्ती घोटाले में कुख्यात हो चुके मथुरा जनपद से अभी भी एसटीएफ की नजरें हटती नजर नहीं आ रही हैं।

हाल ही में ११ शिक्षकों का रिकॉर्ड मांगने के बाद अब १७६ शिक्षकों की सूची जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को भेज दी है। इसमें संबंधित शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ अन्य आवश्यक रिकॉर्ड भी मांगा गया है।
पिछले तीन साल से मथुरा जनपद में शिक्षकों की भर्ती को लेकर नित नए मामले सामने आ रहे हैं। बड़ी संख्या में फर्जी शिक्षक पकडे़ गए हैं। फर्जी शिक्षकों के साथ यहां एक बड़ी संख्या ऐसे शिक्षकों की भी सामने आई है, जिन्होंने अपने प्रमाणपत्रों के साथ छेड़छाड़ की है। किसी के टैट प्रमाणपत्रों में बदलाव है तो किसी के दिव्यांग प्रमाणपत्र में फर्जीवाड़ा है।

शैक्षिक प्रमाणपत्रों अंकों का खेल बडे़ स्तर पर सामने आ रहा है। यहां तक कि प्रमाणपत्रों के सत्यापन में भी फर्जीवाड़ा होने की आशंका जताई गई है। ऐसी ही शिकायतों को आधार बनाते हुए पिछले दिनों एसटीएफ ने 11 शिक्षकों का रिकॉर्ड बीएसए से तलब किया था। अब १७६ शिक्षकों के नाम की सूची बीएसए को भेजी गई है। इस सूची में शामिल सभी शिक्षकों के शैक्षिक व अन्य रिकॉर्ड जांच के लिए मांगे गए हैं।
बीएसए राजेश कुमार ने बताया कि एसटीएफ ने १७६ शिक्षकों का शैक्षिक रिकॉर्ड मांगा है। संबंधित शिक्षकों के ब्लॉक से उक्त रिकॉर्ड खंड शिक्षाधिकारियों के स्तर से एकत्रित किया जा रहा है। इसे जल्द ही जांच के लिए एसटीएफ को उपलब्ध करा दिया जाएगा।  

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts