Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

देशभर में समान पाठ्यक्रम की मांग, सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इन्कार

नई दिल्ली, प्रेट्र शिक्षा के अधिकार (आरटीई) अधिनियम, 2009 के कुछ प्रविधानों को मनमाना और अतार्किक बताने वाली जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई करने से इन्कार कर दिया। याचिका में देशभर के | बच्चों के लिए समान पाठ्यक्रम लागू करने की मांग भी की गई थी। जस्टिस एल. नागेश्वर राव और जस्टिस वीआर गवई की पीठ ने याचिकाकर्ता अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय से कहा, 'आप हाई कोर्ट क्यों नहीं जाते?
आप संशोधन के 12 साल बाद आए हैं। पीठ ने स्पष्ट किया कि वह मामले की मेरिट पर कोई राय व्यक्त नहीं कर रही है। याचिका में कहा गया था कि आरटीई की धारा 1(4) और 1(5) संविधान की व्याख्या में सबसे बड़ी बाधा है और मातृभाषा में समान पाठ्यक्रम का न होना अज्ञानता को बढ़ावा देता है। याचिका के मुताबिक, समान शिक्षा प्रणाली लागू करना केंद्र सरकार का दायित्व है, लेकिन वह इस आवश्यक दायित्व को निभाने में विफल रही है क्योंकि उसने पहले से उपलब्ध 2005 के राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचे (एनसीएफ) को अपना लिया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts