Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET Result 2021-2022: updeled.gov.in पर जारी होगा यूपीटीईटी रिजल्ट, ये हैं तीन अहम तिथियां

UPTET Result : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 का रिजल्ट 25 फरवरी 2022 को जारी होगा। यूपीटीईटी के प्रश्नों पर तकरीबन तीन हजार आपत्तियां मिली हैं। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के 54 प्रश्नों जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के 44 प्रश्नों पर आपत्तियां मिली हैं। 21 फरवरी तक निराकरण कराया जाएगा। संशोधित उत्तरकुंजी 23 फरवरी तक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। अंतिम उत्तरकुंजी के आधार पर मूल्यांकन कराते हुए 25 फरवरी तक परिणाम घोषित होगा।



यूपीटीईटी परीक्षा रविवार 23 जनवरी को प्रदेश के सभी 75 जिलों में शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई थी।

18.22 लाख अभ्यर्थियों को इंतजार
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण का खौफ दरकिनार कर 18.22 लाख से अधिक अभ्यर्थी अपना कॅरियर संवारने के लिए परीक्षा देने पहुंचे थे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार, रविवार सुबह 10 से 12:30 बजे की पहली पाली में प्राथमिक स्तर के लिए 2532 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 12,91,627 अभ्यर्थियों में से 10,73,302 (83.09) उपस्थित हुए। उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 2:30 से 5 बजे की दूसरी पाली में 1733 केंद्रों पर पंजीकृत 8,73,552 अभ्यर्थियों में से 7,48,810 (85.72) उपस्थित हुए। दोनों पालियों में पंजीकृत कुल 21,65,179 अभ्यर्थियों में से 18,22,112 (84.15) परीक्षा में शामिल हुए। कुल 3,43,067 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts