नई दिल्ली। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 मिशन से टीजीटी शिक्षक रूबरू होंगे। इसके लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अटल आदर्श विद्यालयों और नवयुग विद्यालयों में चार दिवसीय कार्यशाला आरंभ करा दी है। कार्यशाला का सोमवार को शुभारंभ हुआ। चार दिवसीय कार्यशाला में दो समूहों में 450 शिक्षक शामिल होंगे।
- सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं की बल्ले-बल्ले, यहां पर सीनियर टीचर के 9760 पदों पर निकली भर्ती, जानिए डीटेल्स
- शिक्षक भर्ती बोर्ड, त्रिपुरा में 200 पदों पर भर्ती
- बड़ी खबर : अब यूपी में सीधे भर्ती न हो सकेंगे मदरसा शिक्षक, देनी होगी परीक्षा, जानें योगी सरकार की तैयारी
- Teacher Recruitment 2022: 4100 से ज्यादा शिक्षकों के पदों पर भर्ती, मौका जाने से पहले करें अप्लाई
- CGPSC Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ में निकली सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और परिवहन उप-निरीक्षक की भर्ती
कार्यशाला उद्घाटन का एनडीएमसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के विजन और मिशन सहित तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान करेगी। उन्होंने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि शिक्षा नीति से जुड़े सभी पहलुओं को समझते हुए लागू करें। ताकि इसे शत प्रतिशत परिणाम मिल सके। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में छात्रों ने ऑन लाइन मोड में पढ़ाई की। इस दौरान एनडीएमसी ने शिक्षा से संबंधित दो यू ट्यूब चैनल लॉच
- UPTET Exam Result 2022: जानिए 21 लाख पंजीकृत अभ्यर्थियों में कितने उम्मीदवारों ने दिया एग्जाम, कितने लाख हुए हैं पास
- सम्भवता: इस बार मानव संपदा पोर्टल से ऑनलाइन इस प्रकार हो सकता है ट्रांसफर के लिए आवेदन, देखें किस प्रकार करना होगा अप्लाई
- भीषण गर्मी एवं तेज लूं को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के समय में बदलाव किए जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन
- बीइओ के विरुद्ध शिक्षक ने खोला मोर्चा, उत्पीड़न से परेशान होकर आत्मदाह की चेतावनी दी
किए हैं। शिक्षकों ने इन चैनलों पर लगातार अपने शैक्षिक वीडियो अपलोड किए। ताकि छात्रों को फायदा मिल सके। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि एनडीएमसी ने 10 वीं और 12वीं कक्षा के कुछ छात्रों को टैबलेट पहले ही उपलब्ध करा दिए हैं। इन कक्षाओं के अन्य छात्रों के साथ-साथ सभी एनडीएमसी व नवयुग स्कूलों के शिक्षकों को भी टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर पालिका परिषद के वित्तीय सलाहकार पुष्कल उपाध्याय ने कहा कि कार्यशाला में शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों से रूबरू किया जाएगा। कार्यशाला के विभिन्न सत्रों को प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. मेघनाथन, प्रो. पवन सुधीर और प्रो. वालजावर द्वारा संबोधित किया जाएगा। पालिका परिषद के निदेशक (शिक्षा) आरपी. सती ने बताया कि कार्यशाला में 450 टीजीटी शिक्षक भाग लेंगे।
0 تعليقات