CGPSC Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ में निकली सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और परिवहन उप-निरीक्षक की भर्ती

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CGPSC Recruitment 2022: परिवहन विभाग में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के परिवहन विभाग में सहायक क्षेत्रीय

परिवहन अधिकारी और परिवहन उप-निरीक्षक की भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है। आयोग द्वारा 11 अप्रैल 2022 को जारी विज्ञापन (सं.18/2022) के अनुसार, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के 2 पदों और परिवहन उप-निरीक्षक (तकनीकी) के 15 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके अतिरिक्त, 3 बैकलॉग पदों के लिए भर्ती इसी प्रक्रिया के माध्यम से की जानी है।

आवेदन प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग में घोषित रिक्तियों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, psc.cg.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2022 से शुरू होगी और उम्मीदवार 14 मई 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा।

No comments:

Post a Comment