Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बड़ी खबर : अब यूपी में सीधे भर्ती न हो सकेंगे मदरसा शिक्षक, देनी होगी परीक्षा, जानें योगी सरकार की तैयारी

लखनऊ, हरिओम। यूपी सरकार हर विभाग में बदलाव कर रही है। इसके चलते यूपी सरकार ने मदरसा शिक्षकों की भर्ती में बदलाव करने की योजना बनाई है। उत्तर प्रदेश में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा की तर्ज पर अब मदरसा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन होगा। मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तेखार जावेद के अनुसार अब प्रदेश के सरकारी मान्यता प्राप्त व अनुदानित मदरसों में अब मदरसा प्रबंधक सीधे अपने स्तर पर शिक्षकों की भर्ती नहीं कर सकेंगे।

मदरसों में शिक्षकों की भर्ती से पहले उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करेगा। यह परीक्षा लिखित होगी। मदरसा टीईटी में सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू आदि प्रक्रिया के बाद नियुक्ति होगी। इस परीक्षा को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षक परिषद कराएगा।

एमटीईटी पास करने वाले अभ्यार्थी ही मदरसों में शिक्षक बन सकेंगे। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार से अनुदानित मदरसों में शिक्षकों के पद भरने का अधिकार वहां की ही प्रबंध समिति के पास होता है और ज्यादातर प्रबंधक मदरसों में अपने रिश्तेदारों को ही तैनात कर लेते हैं।

मदरसा शिक्षा परिषद की बैठक के अनुसार नए सत्र से छात्रों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा शुरू की जाएगी। इसके तहत बेसिक शिक्षा परिषद की तर्ज पर अब मदरसा बोर्ड भी 6 विषयों में परीक्षा कराएगा। वहीं, मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 14 मई से 27 मई के बीच आयोजित की जाएंगी।

उधर, हाल ही में उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा परिषद की बैठक में अहम फैसला लिया गया था। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा अब हर मदरसा में शिक्षक की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts