उरई नया शैक्षणिक सत्र सोमवार से शुरू हो गया। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा श्रावस्ती से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। जिले के सभी 1510 परिषदीय विद्यालयों में बच्चों और शिक्षकों ने इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा।
- 69,000 शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों पर मांगी भर्ती
- समायोजन के बाद जारी होगा शिक्षक भर्ती का विज्ञापन
- 69,000 शिक्षक भर्ती में एक अंक पर अटका है सात सौ से ज्यादा शिक्षकों का चयन
- शिक्षिका ने लिखी आत्मनिर्भरता की पटकथा
- संसाधन के साथ बच्चों को मिले बेहतर शिक्षा: बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री
- UPTET: जल्द घोषित होगा यूपीटीईटी का परिणाम
- शिक्षकों से धन उगाही पर पांच अध्यापक निलंबित, जानिए किस तरह उगाही करते थे यह शिक्षक
कोरके बीआरसी मोरा में सजीव प्रसारण देखा गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, डीएम प्रियंका निरंजन, एडी बेसिक एसएन सिंह ने बच्चों को फूल मालाएं पहनाई और फल, बिस्कुट भी बोटे डीएम और अन्य अधिकारियों ने बच्चों के साथ भोजन भी किया। डीएम ने कहा कि लगभग दो वर्ष बाद कोरोना जैसी महामारी पर प्रभावी अंकुश लगाने के बाद स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है।
इसके माध्यम से शत प्रतिशत बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराना है। उन्होंने कहा कि जो शिक्षक स्कूल नहीं आते हैं, उनकी सूचना दें। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजें।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अब परिषदीय स्कूल कान्वेंट स्कूलों से टक्कर ले रहे हैं। सीडीओ डॉ एके श्रीवास्तव, बीएसए प्रेमचंद्र, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता श्यामजी गुप्ता, सौरभ पांडेय, डॉ शत्रुघ्न सिंह, एआरपी रोहित, मनीष, अरविंद, देवेंद्र सविता भी मौजूद रहे। संचालन ममता स्वर्णकार व कल्पना श्रीवास्तव ने किया। आभार खंड शिक्षा अधिकारी मुक्तेश कुमार ने जताया। ने
- एएनएम के 9212 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा आठ मई को
- अब हर जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग, ऐसे करें आवेदन
- जनपद के परिषदीय स्कूलों में 20 हजार बच्चों का नहीं बना आधार कार्ड, नहीं मिल रहा योजना का लाभ
- UPPSC: प्राविधिक शिक्षा अध्यापन सेवा परीक्षा में 2228 अभ्यर्थी सफल
- यूपीएचईएससी: असिस्टेंट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा के 23 पदों पर अंतिम चयन परिणाम घोषित
- हाईकोर्ट ने का-मृतक आश्रित की नौकरी अधिकार नहीं, यह है राहत देने की है योजना
- 68500 शिक्षक भर्ती मामले में धन उगाही करने के आरोप में कई शिक्षक किए गए निलम्बित, देखें उनके आदेश
उधर, डकोर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अटरिया में भी स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई शिक्षक संतोष विश्वकर्मा व सुशील राजपूत ने कक्षा छह में प्रवेश लेने वाली छात्राओं का टीका लगाकर स्वागत किया।
0 تعليقات