- छात्रों की संख्या घटने के चलते असिस्टेंट प्रोफेसर के 1600 पदों पर भर्ती फंसी
- टीजीटी व पीजीटी 2021 के 182 चयनित शिक्षकों का हुआ समायोजन
- बेरोजगारी का आलम यह है कि छह हजार की चौकीदारी के लिए लाइन में ग्रेजुएट भी
- टीईटी पेपर लीक प्रकरण एक और आरोपी गिरफ्तार
- यूपी बोर्ड परीक्षा में आज प्रशासन हाई अलर्ट पर, पेपर लीक पर मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद अफसर सतर्क
- पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते की मांग
- बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी, देखें बीएड से जुड़ी प्रमुख तारीखें
- अपने ही स्कूल का शिक्षिकाओं ने खोला यह राज ,साथ ही प्रधानाध्यापिका पर गंभीर आरोप लगाए
- पति के साथ घर लौट रही महिला शिक्षामित्र से लूट
- शिक्षकों को पता ही नहीं... कितनी हुई वेतन से कटौती
- अध्यापक पर छेड़खानी के आरोप में मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला
- आकांक्षी अंतर्जनपदीय ट्रांसफर,पति पत्नी को एक स्थान पर ट्रांसफर और सामान्य अंतर्जनपदीय ट्रांसफर को लेकर माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह जी से मुलाकात
- बीएसए को अनुपस्थित मिले बीईओ और स्टॉफ , लगाई फटकार, वेतन रोककर स्पष्टीकरण तलब
- बेसिक शिक्षा के सुधार के लिए जिले में तैयारियां हुई शुरू , शिक्षकों को निर्देश मोबाइल रखें ड्रॉप बॉक्स में
- अब बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की होगी परीक्षा,फेल होने पर आएंगे ख़राब श्रेणी में? जानें- कैसे होगा मूल्यांकन
शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से मिले दुर्गेश शुक्ला ने बताया कि हाई कोर्ट ने प्रश्न नंबर 60 के तीसरे विकल्प को परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) की उत्तरकुंजी में सही मानने को अमान्य कर दिया। प्रश्न था- ‘शैक्षिक प्रशासन उपयुक्त विद्यार्थियों को उपयुक्त शिक्षकों द्वारा समुचित शिक्षा प्राप्त करने योग्य बनाता है जिससे वे उपलब्ध अधिक साधनों का उपयोग करके अपने प्रशिक्षण से सर्वोत्तम को प्राप्त करने में समर्थ हो सकें।’ यह परिभाषा दी गई है:-। उत्तर के विकल्प हैं- (1) एसएन मुखर्जी द्वारा, (2) कैम्बेल द्वारा, (3) वेलफेयर ग्राह्म द्वारा, (4) डा. आत्मानंद द्वारा। पीएनपी ने उत्तरकुंजी में विकल्प तीन को सही माना। इसे अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में चुनौती दी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद सभी विकल्पों को गलत माना और एक अंक से चयन से वंचित याचियों व अपीलकर्ताओं को एक अंक देकर चयन करने का आदेश 25 अगस्त, 2021 को दिया। दुर्गेश शुक्ला, राम मिश्रा, रोहित शुक्ला, प्रसून दीक्षित आदि का कहना है कि एक अंक दिए जाने पर सात सौ से ज्यादा अभ्यर्थियों को चयन हो जाएगा। सामान्य वर्ग में कटआफ अंक 97 गया है, जबकि उन्हें 96 अंक मिले हैं। एससी-एसटी का कटआफ अंक 90 है और कई को 89 अंक मिले हैं। अभ्यर्थियों ने मंत्री को बताया कि सात माह बाद भी अधिकारी कोर्ट के आदेश का पालन न कर उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। मंत्री ने जल्द ही विभागीय अफसरों के साथ मीटिंग कर समाधान निकालने का भरोसा दिया है।