अब यूपी के हर जिले के जरूरतमंद व गरीब युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग की नि:शुल्क सुविधा हासिल कर सकेंगे। समाज कल्याण विभाग की ओर से इसी महीने के अंत से हर जिले में ऐसे कोचिंग केन्द्र शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसे सौ दिन के एजेंडे के तहत तय कर पूरा किया जाएगा। इसमें आरक्षण की कोई श्रेणी नहीं होगी इसकी सुविधा सभी वर्गों के युवाओं को मिलेगी।
- बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी, देखें बीएड से जुड़ी प्रमुख तारीखें
- अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित याचिका संख्या-15982/2021 विकास त्रिपाठी व 09 अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 17.11.2021 के अनुपालन में याची के प्रत्यावेदन का निस्तारण
- अपने ही स्कूल का शिक्षिकाओं ने खोला यह राज ,साथ ही प्रधानाध्यापिका पर गंभीर आरोप लगाए
- पति के साथ घर लौट रही महिला शिक्षामित्र से लूट
- शिक्षकों को पता ही नहीं... कितनी हुई वेतन से कटौती
राजकीय इंटर कालेजों में लगेंगी क्लास
पिछले साल फरवरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर यह योजना पाइलेट प्रोजेक्ट के तौर पर सभी 18 मण्डल मुख्यालयों पर शुरू की गई थी। इन कोचिंग केन्द्रों में आईएएस, पीसीएस,नीट, मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कक्षाएं आयोजित होंगी। ज्यादातर जिलों के राजकीय इण्टर कालेजों में शाम के समय आयोजित होने वाली इन कोचिंग में एनडीए, सीडीएस और अन्य सैन्य सेवाएं, अर्द्धसैनिक व केन्द्रीय पुलिस बल की भर्ती संबंधी परीक्षाओं की तैयारी विषय विशेषज्ञों से करवाई जाएगी।
साथ ही बैंकिंग पीओ, एसएससी, बीएड, टीईटी आदि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इन कोचिंग केन्द्रों में पढ़ाई होगी। इन विषय विशेषज्ञों को मानदेय का भुगतान भी होगा। समाज कल्याण विभाग के अफसरों के अनुसार मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को अब मण्डल मुख्यालयों के साथ ही राज्य के सभी 75 जिलो में इसी अप्रैल के महीने से शुरू करवाने के निर्देश हैं।
इन कोचिंग में पढ़ने वाले युवाओं को प्रदेश सरकार की ओर मुफ्त टैबलेट भी दिए जाएंगे। मगर यह टेबलेट ऐसी कोचिंग के सभी प्रशिक्षुओं को नहीं बल्कि मैरिट के आधार पर चुने गये युवाओं को ही मिलेंगे।
कैसे करें आवेदन
अभ्युदय कोचिंग की सुविधा के लिए क्या करना होगा–abhuday.up.gov.in पर आनलाईन पंजीकरण करवाना होगा।-यह पंजीकरण उ.प्र.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के बाद होगा।-हर साल उ.प्र.प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसारसम्बंधित कोर्स में शामिल होने से पहले सभी अभ्यर्थियों की पात्रता परीक्षा होगी-चयनित अभ्यर्थियों को चुनकर मण्डल स्तर पर ऑफ लाइन कक्षाओंके लिए मण्डलायुक्त की अध्यक्षता गठित समिति सारा प्रबंधन करेगी।
- आकांक्षी अंतर्जनपदीय ट्रांसफर,पति पत्नी को एक स्थान पर ट्रांसफर और सामान्य अंतर्जनपदीय ट्रांसफर को लेकर माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह जी से मुलाकात
- बीएसए को अनुपस्थित मिले बीईओ और स्टॉफ , लगाई फटकार, वेतन रोककर स्पष्टीकरण तलब
- बेसिक शिक्षा के सुधार के लिए जिले में तैयारियां हुई शुरू , शिक्षकों को निर्देश मोबाइल रखें ड्रॉप बॉक्स में
- अब बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की होगी परीक्षा,फेल होने पर आएंगे ख़राब श्रेणी में? जानें- कैसे होगा मूल्यांकन
- फर्जी शिक्षक पर मुकदमा दर्ज,अब वेतन रिकवरी के आदेश- जानिए क्या है पूरा मामला
- गजब है ये प्राइमरी स्कूल: यहां के शिक्षक दिवाल में पैर सटाकर दिनभर मोबाइल पर करते हैं बात, वीडियो वायरल
0 Comments