Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हाईस्कूल पास को मिलेगी 19 हजार की नौकरी,जानिए कैसे करें से करें आवेदन

 लखनऊ। हाईस्कूल व आइटीआइ पास युवा बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। लालबाग के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय और अलीगंज के राजकीय औद्योगिक संस्थान की ओर से अलीगंज में 24 अगस्त को रोजगार मेला

लगाया जाएगा। हाईस्कूल से लेकर आइटीआइ पास चयनित युवाओं को 15 हजार से 19 हजार प्रतिमाह के वेतन पर नौकरी दी जाएगी। इसके लिए युवाओं को सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। लालबाग के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक एके भारती ने बताया कि 24 अगस्त को अलीगंज के जीआइटीआइ परिसर में लगने वाला मेला सुबह 10 बजे से शुरू होगा। कंपनियों के प्रतिनिधियों की ओर से साक्षात्कार लिया जाएगा।




शिवांगिनी लाजिस्टिक, पदनाम-पार्सल डिलीवरी, पदों की संख्या-120, महिला/पुरुष।
शैक्षिक योग्यता- हाईस्कूल/इंटरमीडिएट।
आयु सीमा-18 से 36 वर्ष, वेतन प्रतिमाह-15,000 रुपये।
कार्यस्थल-लखनऊ।
नेट एम्बिट, पदनाम-एक्टिवेशन पार्टनर/सेल्स पार्टनर, पदों की संख्या-50,महिला/पुरुष।
शैक्षिक योग्यता-हाईस्कूल/इंटरमीडिएट।
आयु सीमा-18 से 40 वर्ष, वेतन प्रतिमाह-19,000, रुपये।
कार्यस्थल-लखनऊ।
नेचर टेक्निकल ट्रेनिंग फाउंडेशन, पदनाम-नीम ट्रेनी, पदों की संख्या-500,महिला/पुरुष।
शैक्षिक योग्यता-हाईस्कूल/इंटरमीडिएट/ आइटीआइ।
आयु सीमा-18 से 23 वर्ष, वेतन प्रतिमाह-12,850 रुपये।
कार्यस्थल-गुजरात।
इंडियन इंप्लायमेंट ऐजेंसी, पदनाम-एक्टिव मैनपाॅवर, पदों की संख्या-2000, महिला/पुरुष।
शैक्षिक योग्यता-आइटीआइ।
आयु सीमा-18 से 40 वर्ष, वेतन प्रतिमाह-15,000 रुपये।

निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीयन व आवेदन कर सकते हैं। बिना पंजीयन के मेले में हिस्सा नहीं लिया जा सकेगा। मेले में अभ्यर्थियों को योग्यता के अपने सभी मूल व छायाप्रति ले जाना होगा। आधार कार्ड भी अनिवार्य होगा। गैर पंजीकृत अभ्यर्थी सीेधे में अपने दस्तावेजों और बायोडाटा के साथ मेले में हिस्सा ले सकते हैं। वहां पंजीयन की भी व्यवस्था होगी। मेले में प्रतिभाग करने वालों को मास्क के साथ ही कोविड़-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts