लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा सोमवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एसईआरटी) में हुई। इसमें प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने विभाग के अंतर्गत
आईजीआरएस व कोर्ट के लंबित प्रकरणों के निस्तारण में ढिलाई बरतने वाले बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को चेतावनी दी। कहा, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक में सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी शामिल हुए. कुमार ने मान्यता के लंबित प्रकरणों को जल्द निस्तारित करने के लिए कहा।वहीं परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प की समीक्षा में पिछड़े जिलों को समय से काम कराने के लिए कहा गया। इसके लिए गोंडा, प्रतापगढ़, कानपुर देहात, संतकबीरनगर, इटावा आदि जिलों को रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए गए। बैठक में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद, बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेद्र विक्रम सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
0 تعليقات