हाथरस। प्रेरणा पोर्टल से प्राप्त अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों के खिलाफ बीएसए ने वेतन व मानदेय काटे जाने की कार्रवाई की है इसे लेकर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है।
प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से एक जुलाई 2022 से 06 अगस्त 2022 तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले भर के बेसिक शिक्षा विभाग के 69 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए हैं। बीएसए संदीप कुमार ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर इनका मानदेय काटने की कार्रवाई का आदेश दिया है।
0 تعليقات