प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में रिक्त स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
2022 की भर्ती के लिए पांच सितंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि छह सितंबर तय की गई है। सबमिट हो चुके आवेदन पत्र में करेक्शन सात सितंबर तक होगा पर इसके लिए निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।इस भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा नवंबर में प्रस्तावित है। आयोग ने शनिवार को इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया, जिसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। नोटिफिकेशन में इस भर्ती के जरिए भरे जाने वाले पदों का विवरण नहीं दिया गया है। कहा गया है कि रिक्त पदों की जानकारी बाद में वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। पद की शैक्षिक योग्यता, आयु सहित अन्य जानकारी नोटिफिकेशन में विस्तार से दी गई है।
0 تعليقات