बागपत। स्कूलों में बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं से लेकर उनकी पढ़ाई की स्थिति देखने के लिए टास्क फोर्स स्कूलों का नियमित निरीक्षण करेंगी। जिले और ब्लॉक स्तर की टास्क फोर्स के प्रत्येक सदस्य को हर महीने पांच विद्यालयों का निरीक्षण करना अनिवार्य किया गया है।
राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स के 12 सदस्यों एवं विकास खंड स्तरीय टास्क फोर्स के आठ सदस्यों में से प्रत्येक सदस्य की प्रतिमाह पांच-पांच विद्यालयों के निरीक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया है। टास्क फोर्स सदस्य स्कूलों में छात्रों की उपस्तिथि, पंजीकरण, मिड डे मील, स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे। प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रधानाध्यापकों के साथ मासिक बैठक के निर्देश दिए हैं ताकि विद्यालयों में मिलने वाली कमियों को दूर किया जा सके।
0 تعليقات