16 अगस्त तक पूरी होनी थी प्रक्रिया, पर कई जिलों से नहीं मिला ब्योरा
लखनऊ। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया फिलहाल अधर में फंस गई है। तय कार्यक्रम के अनुसार 16 अगस्त तक समायोजन सूची जारी हो जानी थी, लेकिन कुछ जिलों का ब्योरा न आने से अब तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।
- एक शिक्षामित्र और छह शिक्षक मिले गैरहाजिर, एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति
- पति की पिछली शादी से दो बच्चे हैं ये मातृत्व अवकाश के लिए मना करने का आधार नहीं हो सकताः सुप्रीम कोर्ट
- सितंबर अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकती बीएड काउंसिलिंग
- प्रधानाचार्य भर्ती परिणाम जारी करने को प्रदर्शन
- बेसिक शिक्षा परिषद के निर्माणाधीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की न्यायोचित लंबित समस्याओं का निस्तारण करने के संबंध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का ज्ञापन
अब अगले हफ्ते तक सूची तैयार होने की बात कही जा रही है। इस बीच शासन का आदेश आ गया कि तबादला आदेश जारी करने से पहले मुख्यमंत्री का अनुमोदन भी लेना होगा। इससे समायोजन सूची जारी होने को लेकर असमंजस है।
बताया जा रहा है कि समायोजन में बहुत ज्यादा शिक्षक प्रभावित नहीं हो रहे हैं। इसलिए यदि यह प्रक्रिया टल भी जाए तो विशेष फर्क नहीं पड़ेगा।
उधर, राजकीय शिक्षक संघ भी इस प्रक्रिया का शुरू से ही विरोध कर रहा है। संघ की अध्यक्ष छाया शुक्ला ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक व अन्य अधिकारियों से मिलकर विरोध भी जता चुकी हैं। उन्होंने समायोजन प्रक्रिया तत्काल रोकने की मांग की है।
- खुशखबरी : चार बैंकों ने सावधि जमा की ब्याज दरों में इजाफा किया
- बिना पूर्व सूचना के बदले सीयूईटी अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र और तिथि
- इस महीने के अंत तक आ जाएगा नीट (यूजी) का रिजल्ट
- तबादला उस विद्यालय में, जो है ही नहीं
- उप्र बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव स्पष्टीकरण संग 25 को तलब
कहा, बीच सत्र में शिक्षकों के समायोजन से पठन-पाठन प्रभावित होगा। सूत्रों का कहना है कि विवाद की स्थिति में शिक्षक कोर्ट भी जा सकते हैं। इसलिए प्रक्रिया उलझ सकती है।