Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

इस महीने के अंत तक आ जाएगा नीट (यूजी) का रिजल्ट

 नई दिल्ली: छात्रों का मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट (यूजी) कोर्सों में दाखिले को लेकर इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। इसमें दाखिले से जुड़ी परीक्षा नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) का रिजल्ट इस महीने के अंत तक

घोषित हो जाएगा। अभी इसकी कोई तिथि तय नहीं की गई है, लेकिन संभव है कि यह रिजल्ट 24 या 25 अगस्त को घोषित कर दिया जाए। इससे पहले अगले एक-दो दिनों में इसकी आंसर शीट (उत्तर पुस्तिका) भी जारी हो सकती है।


नीट (यूजी) का रिजल्ट जल्द घोषित करने की छात्रों की मांग के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ये संकेत दिए हैं। इसके साथ ही नीट (यूजी) का रिजल्ट इस बार पिछले साल यानी 2021 की तुलना में कम समय में ही जारी हो जाएगा। पिछले साल यह रिजल्ट करीब 50 दिनों में जारी किया गया था, जबकि इस बार इसे परीक्षा होने के करीब 40 दिनों के भीतर ही जारी करने की तैयारी है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts