Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रेरणा पोर्टल पर गैरहाजिर 102 शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों से बीएसए ने एक सप्ताह के अंदर मांगा स्पष्टीकरण

 बलिया। जिला बेसिक शिक्षा  अधिकारी मनिराम सिंह द्वारा कई स्कूलों में निरीक्षण के दौरान 102 शिक्षक और दो चपरासी विद्यालयों में अनुपस्थित मिले।

इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएसए ने अनुपस्थित इन शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। इसके अलावा एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण भी मांगा है। 


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह के अनुसार 48 सहायक अध्यापक, 09 हेडमास्टर, 34 शिक्षामित्र, 11 अनुदेशक और 02 चपरासी स्कूल से गैरहाजिर मिले थे। बीएसए ने कहा कि बिना सूचना विद्यालय से गायब रहना अनुशासनहीनता में आता है। बीएसए ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक की ओर से विद्यालयों का निरीक्षण प्रेरणा पोर्टल से किया गया। निरीक्षण के दौरान परिषदीय अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इनका विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अंकित है। बीएसए ने कहा है कि बिना सूचना दिए गैर हाजिर रहना अनुशासनहीनता है। बीएसए ने अनुपस्थित अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अनुपस्थिति का कारण सात दिन के अन्दर खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना के लिए कहा गया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts