सीतापुर। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना विकास भवन के समक्ष हुआ जिसके जरिए पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों पर कार्रवाई करने की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष आदित्य प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर धरना दिया गया संरक्षक आराध्य शुक्ल ने कहा कि हजारों प्रधानाध्यपक के पद समाप्त कर दिए गए हैं। जनपद में अधिकांश विद्यालयों में सहायक अध्यापकों से प्रधानाध्यापक का काम लिया जा रहा है। कहा, शिक्षक व कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर वर्षों से आंदोलित हैं चेतावनी दी कि सरकार की पुरानी पेंशन बहाल करनी ही होगी, वरना शिक्षक और कर्मचारी शक्ति प्रदर्शन करेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष नईम शेख ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद शिक्षक दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।
0 تعليقات