दिबियापुर। शिक्षामित्रों की समस्याओं के निराकरण कराने के लिए प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ उत्तर प्रदेश की जनपद औरैया की इकाई की ओर से बीईओ को छ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। शिक्षामित्रों ने बीईओ से समस्याओं का जल्द निवारण कराने की मांग की।
ब्लॉक अध्यक्ष भाग्यनगर नीलम मोर्चा अर्चना सिंह सेंगर ने जगदीश श्रीवास्तव को बताया कि सर्वशिक्षा का मानदेय समय से नहीं आता है। इसके अलावा जबरन बीएलओ की डयूटी न करवाने व राजपूत एवं जिलाध्यक्ष महिला मांग को कहा कि निरीक्षण के दौरान शिक्षामित्र से संबंधित काम मंगलवार को बीईओ भाग्यनगर न होने पर शिक्षामित्र को दोषी मानकर दंडित न किया जाए। बीईओ ने जल्द उनकी समस्याओं के निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान संगठन के ब्लॉक बीमा का पैसा वापस करने की अध्यक्ष संत कुमार शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष किरन त्रिपाठी, हरिओम बाजपेयी, संतू दुबे, उमेश तिवारी व दिनेश राजपूत ने माल्यार्पण एवं राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर बीईओ का स्वागत किया। शिक्षा मित्र आरती शीतला, रंजना पाल, अर्चना ब्रज कुमारी, नरेंद्र यादव, दुर्गा नारायण आदि रहे।
0 تعليقات