Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्कूली शिक्षा के महानिदेशक श्री विजय किरण आनंद ने शिक्षक संगठन के नेताओं के साथ बैठक में निम्न महत्वपूर्ण बातें कहीं -

 स्कूली शिक्षा के महानिदेशक श्री विजय किरण आनंद ने शिक्षक संगठन के नेताओं के साथ बैठक में निम्न महत्वपूर्ण बातें कहीं -

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ - स्कूली शिक्षा के महानिदेशक श्री विजय किरण आनंद ने शिक्षक संगठन के नेताओं के साथ बैठक में निम्न महत्वपूर्ण बातें कहीं --



1-संगठन के पदाधिकारी अपने विद्यालय में एजुकेशन लीडर के तौर पर कार्य करें.और पठन पाठन पर जोर दें.2-विद्यालय में अध्यापकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किया जाये.3-विद्यालय में समय सारणी का पालन हो.4-विद्यालय का हेड टीचर अध्यापन कार्य करके नजीर पेश करें और अपने वर्षों के अनुभव को अध्यापन कार्य में शामिल करें जिससे स.अ.भी प्रेरित हों.5-सुनने में आता है कि विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक विद्यालय में टाइम पास करते हैं और अध्यापन कार्य से बचते हैं..अध्यापन कार्य सबके लिए अनिवार्य है.6-सभी अध्यापक शैक्षणिक कार्य पर फोकस करें..अन्य कार्य बाद में..7-निपुण लक्ष्य की जिम्मेदरी हेड टीचर की है..सभी उनका सहयोग करें.8-अब सभी कार्य ऑनलाइन हो गए हैं..इसलिए किसी प्रकार की पैरवी और घूस की संकृति खत्म होनी चाहिए.9-BEO कार्यालय से अगर किसी भी प्रकार का शोषण किया जाता है तो..मुझे सीधे लिखें और फोन करें..नाम गुप्त रखा जायेगा और दोषी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाही होगी और जेल भेजा जायेगा.10-कोई भी बिचौलिया या शिक्षक अगर दलाली करते पाया जायेगा तो ऐसी कार्रवाही होगी कि उसका जीवन चौपट हो जायेगा.11-निरीक्षण और जाँच के नाम पर शिक्षकों का शोषण न हो.12-जो भ्रष्ट और कामचोर हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाही हो और जो ईमानदार और अध्यापन कार्य में रूचि रखने वाले शिक्षकहों,उनको विभाग विशेष सम्मान दे और विशेष सुविधाएं दें..इससे लोगों में एक सकारात्मक संदेश जायेगा.....
c/p news

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts