*सूचना / अपील* 🙏🙏
*मैं, संघ प्रिय राव प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मझौवा कला द्वितीय रुधौली, बस्ती में कार्यरत हूँ आज 21/09/2022 को दोपहर 12 बजे से बीआरसी रुधौली पर मीटिंग में आ रहे थे उसी वक्त रास्ते में या बीआरसी रुधौली पर कहीं जेब से पर्श गिर गया जिसमें कुछ जरुरी कागजात जैसे आधारकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, दो डेबिटकार्ड, एक क्रेडिटकार्ड, बेसिक आइडीकार्ड और लगभग 7000 रुपया नगद कैस भी था जिसकी सूचना रुधौली थाना अध्यक्ष को दे दी गयी है. अगर किसी साथी को पर्श की जानकारी मिले तो मेरे ☎️ 9997949700 पर सूचना दें कैश पूरा इनाम में दें दिया जायेगा!*
0 تعليقات