सरकार पेंशनभोगियों के जीवन को सुगम बनाने के लिए एक पोर्टल विकसित करने पर काम कर रही है। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) के सचिव वी श्रीनिवास ने इसकी जानकारी दी है।
पेंशनभोगियों का जीवन सुगम बनाने को एकीकृत पोर्टल पर काम कर रही केन्द्र सरकार
पोर्टल में पेंशनभोगियों, बैंक और सरकार के बीच संवाद मिलेगी चैट बॉट की सुविधा कार्मिक मंत्रालय के मुताबिक, श्रीनिवास ने कहा कि पेंशनभोगियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए डीओपीपीडब्ल्यू एक कृत्रिम मेधा / मशीन लर्निंग सक्षम एकीकृत पेंशनभोगी पोर्टल पर काम चल रहा है।
यह पोर्टल डीओपीपीडब्ल्यू पोर्टल के भविष्य एवं विभिन्न बैंकों के पेंशन पोर्टल को जोड़ेगा। इसमें पेंशनभोगियों, सरकार और बैंक के बीच सहज संवाद सुनिश्चित करने के लिए चैट बॉट का विकल्प भी होगा। एजेंसी
नई दिल्ली। पेंशनभोगियों का जीवन सुगम बनाने के लिए सरकार एक एकीकृत पोर्टल विकसित करने पर काम कर रही है। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) के सचिव वी श्रीनिवास ने जानकारी दी।