69 हजार भर्ती के नियुक्ति के दो वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षकों ने बुधवार को वर्षगांठ मनाया। इस मौके पर शिक्षकों ने एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान शिक्षकों की भूमिका के विषय में विशेष जानकारी दी गई।
69000 भर्ती के नियुक्ति के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सरस हाल मंझनपुर में दूसरी वर्षगांठ मनाई गई। मख्य अतिथि बीएसए प्रकाश सिंह सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ में सरसवां ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी प्रमोद गुप्ता के अलावा सभी शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम में शिक्षक संवाद के माध्यम से निपुण भारत अभियान शैक्षिक नवाचार आदि की जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षकों ने संगोष्ठी में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला और नवाचार के माध्यम से शिक्षा देने पर जोर दिया। इस मौके पर प्रभाकांत माली, मनमोहन मिश्र, नागेश सिंह, अंकित श्रीवास्तव, रामू सिंह, पंकज सिंह, हिमांशु सिंह, भाग्यश्री केसरवानी, बालकेश्वर दत्त आदि मौजूद रहे।
0 Comments