UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को चार पारियों में संपन्न हो चुका है। बता दे चार पारियों में एग्जाम होने की वजह
से इस परीक्षा में NORMALIZATION व्यवस्था लागू होगी| बता दें सभी सीटों NORMALIZATION का फायदा मिलेगा | और इस पोस्ट के माध्यम से यह भी जानकारी मिलने वाली है कि किस शिफ्ट को कितने नंबर तक फायदा मिल सकता है। और सबसे ज्यादा फायदा किस शिफ्ट को मिलने वाला है। तो कृपया पूरी पोस्ट विस्तार से पढ़ेUPSSSC PET 15 OCTOBER 1ST MEETING NORMALIZATION BENEFIT
बता दें 15 अक्टूबर 2022 की पहली पाली में लगभग 900000 अभ्यर्थियों में से 300000 अभ्यर्थियो ने एग्जाम को छोड़ दिया था | 6 लाख छात्र ही सम्मिलित हुए थे । अब इसमें 5 से 6 नंबर NORMALIZATION के रूप में अभ्यर्थियों को मिल सकते हैं।
UPSSSC PET 15 OCTOBER 2nd MEETING NORMALIZATION BENEFIT
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से 15 अक्टूबर 2022 की दूसरे मीटिंग के अभ्यर्थियों को दो से पांच नंबर तक NORMALIZATION के रूप में अतिरिक्त मिल सकते हैं। इस एग्जाम में भी तीन लाख छात्रों ने पेपर को छोड़ दिया और छह लाख अभ्यर्थी ही सम्मिलित हुए।
UPSSSC PET 16 OCTOBER 1ST MEETING NORMALIZATION BENEFIT
16 अक्टूबर की पहली पाली को परीक्षा आयोजित हुई जिसमें अभ्यार्थियों को कम से कम 3 से 5 अंक नंबर NORMALIZATION के रूप में देखने को मिल सकते हैं।
UPSSSC PET 16 OCTOBER 2nd MEETING NORMALIZATION BENEFIT
16 अक्टूबर की दूसरी पाली की जो परीक्षा आयोजित हुई थी इसमें अभ्यार्थियों को 5 से 7 अंक नॉर्मलाइजेशन के रूप में अभ्यार्थियों को अतिरिक्त अंक मिल सकते हैं।
0 Comments