Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Uttar Pradesh : प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों की शीध्र होगी स्थाई नियुक्ति

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा के नवनियुक्त महानिदेशक (डीजे )विजय किरण आनंद ने आज जीआईसी, जीजीआईसी, डीआईओएस कार्यालय, यूपी बोर्ड मुख्यालय और शिक्षा निदेशालय का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में जो भी कमियां या खामियां है उनको अलंकार योजना, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा योजना, स्मार्ट सिटी सहित अन्य योजनाओं से शीघ्र बेहतर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर के शिक्षकों की माध्यमिक विद्यालयों में शीध्र स्थाई नियुक्ति होगी, इसकी शासन स्तर पर तैयारियां शुरू हो गयी है।

माध्यमिक शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद ने कहा कि शिक्षकों को उत्साहित करने के लिए और उनको बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए विशेषकर गणित ,रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और जीव विज्ञान के शिक्षकों का शीघ्र प्रशिक्षण शुरू होगा। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर शिक्षकों की लंबे समय से स्थाई भर्ती नहीं हुई है ऐसे में कंप्यूटर शिक्षकों की स्थाई भर्ती शीध्र शुरू होगी इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा और वहां से संस्तुति मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि की यूपी बोर्ड मुख्यालय और शिक्षा निदेशालय के अलग-अलग अनुभागों में जो भी दिक्कत या परेशानियां है उसको भी शीघ्र दूर किया जाएगा, इसके लिए कार्य योजना तैयार हो रही है। माध्यमिक शिक्षा महा निदेशक विजय किरन आनंद ने कहा कि खेलकूद को बढ़ावा देने और आर्ट क्राफ्ट को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

महानिदेशक ने कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को बेहतर तरीके से और पारदर्शी कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है जो भी परीक्षा केंद्र बनेंगे वह पारदर्शी और स्वच्छ छवि के होगे। कोई भी ब्लैक लिस्टेड या दागी छवि के विद्यालय परीक्षा केंद्र नहीं बनेगा। जोर देते हुए कहा कि अगर कोई ऐसा परीक्षा केन्द्र बनता है या मामला प्रकाश में आता है तो संबंधित डीआईओएस और जेडी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। महानिदेशक विजय किरन आनंद ने कहा कि प्रदेश के चारों शिक्षा निदेशक और बेसिक शिक्षा और बोर्ड के सचिव की शीध्र स्थायी नियुक्ति होगी इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। महानिदेशक ने कहा कि सचिव और चारों शिक्षा निदेशक अपने स्तर की समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निस्तारण करेंगे और मामले को लंबित रखने और टालने पर उनके खिलाफ सख्त कारवाई होगी। निरीक्षण के दौरान यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला, क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज की अपर सचिव श्रीमती विभा मिश्रा, सीएल चौरसिया, अनिल भूषण चतुर्वेदी, डीआईओएस पीएन सिंह, डीडीआर आर एन विश्वकर्मा, बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी, जीआईसी के प्रधानाचार्य बीके सिंह, जीजीआईसी की प्रधानाचार्या नीलम मिश्रा, डा रेखा राम सहित अन्य वरिष्ठ अफसर, शिक्षक मौजूद थे।


Tag : up teacher vacancy 2022 in hindi,up primary teacher vacancy 2022,up teacher vacancy latest news,up primary teacher vacancy 2022 latest news,95000 teacher vacancy in up,upcoming teacher vacancy in up 2022-23,up teacher vacancy 2022 official website,up primary teacher salary

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts