अंबेडकरनगर। जिले के सभी 1582 परिषदीय स्कूलों में जिला प्रशासन ने सोमवार को एक साथ औचक निरीक्षण कराया। इसमें एसडीएम, जिलास्तरीय अधिकारी के साथ ही कई विभागों के कर्मचारी भी लगाए गए। शिक्षक व शिक्षामित्र सहित कुल 17 लोग गैरहाजिर मिले। इनका वेतन अवरुद्ध करते हुए नोटिस जारी किया गया।
परिषदीय स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने सोमवार को एक बार फिर से सभी स्कूलों की जांच कराई। कई विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाकर कराई गई जांच में शिक्षकों की उपस्थिति देखने के साथ ही विद्यालयों की व्यवस्था को भी दिखवाया गया। ज्यादातर शिक्षक मौजूद मिले।
बीएसए बीपी सिंह ने बताया कि शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक सहित कुल 17 लोग गैरहाजिर पाए गए। उनका वेतन/मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर दिया गया है। यदि इसमें संतोषजनक जवाब नहीं रहा तो कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments