समस्त अंतर्जनपदीय स्थानांतरण आवेदक असाध्य रोग और दिव्यांगता भारांक सम्बन्धित(शिक्षक/शिक्षिका) के संबंध में
◆आपको निर्देशित किया जाता है कि असाध्य रोग/दिव्यांगता से संबंधित चिकित्सा प्रमाण पत्र, चिकित्सा संबंधी समस्त अभिलेख एव पत्राजात के साथ कल दिनाँक 21.06.2023 को अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में प्रत्येक दशा में प्रातः 10:00 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
◆ असाध्य रोग भारांक से संबंधित शिक्षक/शिक्षिका स्वयं अथवा पति-पत्नी या बच्चें(जिस से संबंधित चिकित्सा अभिलेख है) को भी जांच हेतु लेकर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
अन्यथा की दृष्टि में संबंधित का भारांक हेतु आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा, जिसके लिए सम्बंधित स्वयं उत्तरदायी होंगा।
■अभिलेखों/रोगी/दिव्यांगता की जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात की अध्यक्षता में गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जायेगा।
Ⓜ️आज्ञा से
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
कानपुर देहात।
0 Comments