लखनऊ,। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लेखा परीक्षक के 529 व सहायक लेखाकार के एक कुल 530 पदों पर भर्ती के लिए 11 जुलाई से एक अगस्त तक आवेदन लेगा। इसमें संशोधन आठ अगस्त तक किया जा सकेगा।
- कार्यमुक्त हुए 220 शिक्षकों का रिलीविंग आदेश निरस्त, 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत है कार्यरत
- शिक्षकों को कार्यमुक्ति के समय अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए : BSA
- किसी भी अवकाश आवेदन में शपथ-पत्र आवश्यक नहीं है, देखें यह 02 मई को जारी संसोधन
- मनचाही नहीं मिली तैनाती तो अब शिक्षक नहीं होना चाह रहे रिलीव
- दंपती अलग जिलों में नियुक्त हैं तो पति को अंतरजनपदीय स्थानांतरण का हक
- पुरानी पेंशन बहाली के लिए बैठक कर बनाएंगे रणनीति
- अब जिले में ही रहने को परेशान शिक्षक,तबादला को रद करने का अनुरोध
- Maharajganj News: तीन दिनों में कार्यमुक्त हुए 185 शिक्षक
- जब तक पूरे प्रदेश में तदर्थ शिक्षकों का वेतन निर्गत नहीं हो जाता, तब तक याचना कार्यक्रम
- UP Teachers Salary: 20 महीने से नहीं आई शिक्षकों की तनख्वाह तो ली हनुमान जी की शरण, बोले- दयनीय हो गई स्थिति
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने गुरुवार को भर्ती कार्यक्रम जारी किया। भर्ती के लिए पीईटी-2022 वाले पात्र होंगे। आयोग की वेबसाइट http//upsssc.gov.in पर आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि एक अगस्त है। सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है।
निदेशक स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग के अधीन 138 पद हैं। इनमें अनारक्षित 63, एससी 28, एसटी तीन, ओबीसी 31 व ईडब्ल्यूएस के 13 पद हैं।
सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा निदेशालय में 391 पद हैं। इनमें अनारक्षित 155, एससी 83, एसटी सात, ओबीसी 107 व ईडब्ल्यूएस के 39 पद हैं। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग में सहायक लेखाकार का एक पद है।
0 تعليقات