Advertisement

Maharajganj News: तीन दिनों में कार्यमुक्त हुए 185 शिक्षक

 महराजगंज। बिना भारांक वाले, पति-पत्नी के लाभ के साथ ही दिव्यांग व असाध्य रोग वाले कुल 170 शिक्षकों को तीन दिन में कार्यमुक्त कर दिए गए हैं। तीसरे दिन कुल 50 लोगों को कार्यमुक्ति प्रमाणपत्र दिया गया।

अंतर जनपदीय स्थानांतरण के क्रम में जिले में विभिन्न शिक्षक भर्तियों में चयनित कुल 1368 शिक्षकों ने आवेदन किया था। शासन स्तर से विभिन्न भर्तियों के कुल 436 शिक्षकों के स्थानांतरण की सूची जारी की गई थी, जिसमें से 69 हजार शिक्षक भर्ती वाले शिक्षकों पर रोक भी लगा दी गई। मेडिकल बोर्ड के सत्यापन के उपरांत मंगलवार को दिव्यांग, असाध्य रोग व अन्य मानक पूरा करने वाले कुल 50 शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया गया ।

-------------------
जिले से तीन दिनों में कुल 185 शिक्षकों को कार्यमुक्त किया गया है। आगे भी शिक्षक जैसे-जैसे ब्लॉक स्तर से प्रमाणपत्र लेकर आएंगे, उन्हें कार्यमुक्त किया जाएगा।
श्रवण कुमार गुप्ता, बीएसए

UPTET news