लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने बुधवार को सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की।
अभ्यर्थियों ने उन्हें इस भर्ती में आरक्षण में हुई गड़बड़ी से अवगत कराया। साथ ही अभ्यर्थियों को याची लाभ दिलाने की मांग की। अभ्यर्थियों ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी इस संबंध में अपना रुख भी स्पष्ट नहीं कर रहे हैं। ओम प्रकाश राजभर ने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया कि उन सभी को जल्द न्याय मिले, इस संबंध में वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व महाधिवक्ता से बात करेंगे। उन्होंने 22 जनवरी के बाद अभ्यर्थियों को फिर से मुलाकात के लिए बुलाया है
0 Comments