लखनऊ,। सरकार कृषि आधारित उन्नत प्रौद्योगिकी के जरिये अगले पांच वर्षों में प्रदेश को 10 बिलियन डॉलर की एगटेक अर्थव्यवस्था बनाने की तैयारी में है।
इसके तहत यूपी न केवल अपनी कृषि संबंधी जरूरतों को पूरा करेगा बल्कि राष्ट्रीय और वैश्विक खाद्य सुरक्षा को आगे बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके लिए, एक हजार स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया जाएगा। यह सभी स्टार्टअप्स एग्रीकल्चर सेक्टर के विभिन्न इकाइयों जैसे पैकेजिंग, प्रोसेसिंग, स्टोरेज आदि के विकास पर आधारित होंगे। इस नवाचार से प्रदेश के 10 लाख युवाओं को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध होंगे, जो कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने, किसानों की आय में वृद्धि करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
एफपीओ और एगटेक निभाएंगे अहम भूमिका
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार नवीन कृषि प्रौद्योगिकियों को अपनाने और वितरण को बढ़ावा देने के लिए किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के साथ एगटेक कंपनियों के बीच सहयोग को बढ़ाएगी। इनके बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देगी।
0 تعليقات