Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UP Teachers Recruitment: सुप्रीम कोर्ट ने 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक, अगली सुनवाई 25 सितंबर को

 नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के चर्चित 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सोमवार को अंतरिम रोक लगा दी है। कोर्ट ने सभी संबंधित पक्षों को निर्देश दिया है कि वे अपनी लिखित दलीलें प्रस्तुत करें, ताकि अगली सुनवाई के दौरान इस मामले का अंतिम निपटारा किया जा सके। मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि कोर्ट इस मामले के कानूनी पहलुओं की विस्तार से समीक्षा करेगा और अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी।


इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला फिलहाल स्थगित


सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला फिलहाल स्थगित रहेगा, जिससे करीब 19,000 शिक्षकों को फिलहाल राहत मिली है। ये वे शिक्षक हैं, जो पिछले 4 साल से नौकरी कर रहे हैं और हाईकोर्ट के फैसले के चलते अपनी नौकरी खोने के डर में थे। हाईकोर्ट ने आरक्षण नियमों के पालन में खामियों का हवाला देते हुए जून 2020 और जनवरी 2022 की चयन सूचियों को रद्द कर दिया था।


allahabad highcourt


सुप्रीम कोर्ट ने लिखित दलीलें मांगी


सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार समेत सभी पक्षों को 7-7 पन्नों की लिखित दलीलें प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि इस मामले की गहन समीक्षा के लिए समय चाहिए, और इसके लिए दोनों पक्षों के दो नोडल वकीलों को नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार को भी इस पर अपना लिखित जवाब दाखिल करने का आदेश दिया गया है।


इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जून 2020 और जनवरी 2022 की चयन सूचियों को यह कहते हुए रद्द कर दिया था कि आरक्षण नियमों का पालन सही तरीके से नहीं किया गया। हाईकोर्ट ने कहा था कि अगर कोई आरक्षित वर्ग का उम्मीदवार जनरल कैटेगरी की मेरिट के बराबर अंक लाता है, तो उसे जनरल कैटेगरी के तहत चुना जाना चाहिए। कोर्ट ने राज्य सरकार को तीन महीने के भीतर नई चयन सूची जारी करने का आदेश दिया था। इस फैसले से राज्य के हजारों शिक्षकों के भविष्य पर संकट मंडराने लगा था, जिन्हें नौकरी खोने का डर सता रहा है।


    #BreakingNews


    सुप्रीम कोर्ट से बहुत बड़ी खबर

    69 हजार शिक्षक भर्ती पर बड़ा आदेश

    हाईकोर्ट के फैसले पर अंतरिम रोक लगाई

    यूपी सरकार, दोनों पक्षों से मांगा जवाब

    फैसले की स्टडी के लिए वक्त चाहिए-SC #Supremecourt #UPTeachersrecuritement @RituSinghtweets pic.twitter.com/dffmplye3W


    — Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) September 9, 2024



सुप्रीम कोर्ट के आदेश से राहत


सुप्रीम कोर्ट का यह अंतरिम आदेश उन शिक्षकों के लिए राहत लेकर आया है, जो हाईकोर्ट के फैसले के कारण असमंजस की स्थिति में थे। हालांकि, कोर्ट ने साफ किया है कि अंतिम फैसला कानूनी पहलुओं की गहन समीक्षा के बाद ही लिया जाएगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts