प्रयागराज। शिक्षा सेवा चयन आयोग पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती शुरू करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर डीएलएड-बीटीसी अभ्यर्थियों का धरना लगातार तीसरे दिन शनिवार को सिविल लाइंस में पत्थर गिरजाघर के पास जारी रहा।
शाम को मूसलाधार बारिश में भी अभ्यर्थी धरने पर बैठे रहे। डीएलएड-बीटीसी संघ के अध्यक्ष विनोद पटेल का कहना है कि अगर एक सप्ताह में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पड़े 78 हजारों पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन और नया कैलेंडर जारी नहीं किया जाता है तो शिक्षा सेवा चयन आयोग में धरना शुरू कर दिया जाएगा। यह तब तक जारी रहेगा, जब तक अभ्यर्थियों को राहत नहीं मिलती। धरने में रजत सिंह, राहुल यादव, ज्ञानेंद्र वर्मा, मोहम्मद अफसर, लवकुश मौर्य, सुनील यादव, अवनीश यदुवंशी, सुशील यादव, तेज प्रताप आदि शामिल रहे।
0 تعليقات