UP-Uttarakhand LIVE News Updates: कानपुर में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई. रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखने की सूचना पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया. रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखकर ट्रेन को उड़ाने की साजिश रची गई थी. वहीं मिठाई के डिब्बे में बारूद भी मिला है.
आईजी नीलांबजा चौधरी ने घटना का मुआयना किया. यूपी उपचुनाव से पहले बसपा प्रमुख मायावती ने बड़ा दांव खेल दिया है. यूपी में दलितों के बाद अब मुस्लिमों को साधने में जुट गई हैं. मायावती 2027 विधानसभा चुनाव से पहले मंडलीय कमेटियों में मुस्लिमों को जगह देने की बात कही है. वहीं, 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. ज्ञानवापी वजूखाने पर सुनवाई टल गई है.UP Uttarakhand News LIVE: यूपी में 69 हज़ार सहायक शिक्षकों की भर्ती का मामला
यूपी में 69 हज़ार सहायक शिक्षकों की भर्ती का मामला। SC ने इलाहाबाद HC के
आदेश पर रोक लगाई कोर्ट ने राज्य सरकार और दोनों पक्षों से कहा कि वो लिखित
दलीलें जमा कराए। SC ने कहा कि उन्हें HC के फैसले के अध्ययन के लिए वक्त
चाहिए इलाहाबाद HC ने अपने फैसले में जून 2020 और जनवरी 2022 के सलेक्शन
लिस्ट को रद्द करते हुए यूपी सरकार का आदेश दिया था कि वो 2019 में
हुए(ATRE) सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के आधार पर 69 हज़ार शिक्षको के लिए
नए सलेक्शन लिस्ट तीन महीने में जारी करें। हाई कोर्ट ने ये भी कहा था कि
अगर कोई आरक्षित वर्ग का कैंडिडेट जनरल कैटेगरी के बराबर मेरिट हासिल कर
लेता है तो उसका सलेक्शन जनरल कैटगरी में ही माना चाहिए। HC के इस आदेश के
चलते यूपी में बड़ी संख्या में नौकरी कर रहे शिक्षकों पर नौकरी खोने का खतरा
मंडराने लगा था।
0 تعليقات