यूपीएस एनपीएस से भी खतरनाक, चाहिए सिर्फ ओपीएस-विजय कुमार बंधु

 यूपीएस एनपीएस से भी खतरनाक, चाहिए सिर्फ ओपीएस-विजय कुमार बंधु



उन्नाव, । निराला प्रेक्षागृह में अटेवा संगठन के बैनर तले पेंशन संगोष्ठी में सैकड़ों शिक्षकों और कर्मचारियों ने एक सुर में पुरानी पेंशन मांगी। मुख्य अतिथि अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष व संयोजक विजय कुमार बंधु ने कहा, यूपीएस एनपीएस से भी खतरनाक है। हमें ओपीएस चाहिए। प्रेक्षागृह में मंगलवार को संगोष्ठी में कहा गया कि एकीकृत पेंशन योजना ऊटपटांग है। पूर्व में सरकार ने नई पेंशन योजना की तारीफों के पुल बांधे थे अब सरकार इस पेंशन को नए तरीके से आपके सामने ला रही है। इसमें जीएफ की कोई व्यवस्था नहीं है। पहले 20 साल की सेवा पर पेंशन की व्यवस्था थी मगर यूपीएस में इसे 25 साल कर दिया गया।





यूपीएस में कर्मचारी को अपने वेतन का 10 फीसदी देना होता है जबकि पुरानी पेंशन में कर्मियों का अंशदान शून्य था। हमें सिर्फ पुरानी पेंशन उसी रूप में चाहिए। जनरल सेक्रेटरी राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश अशोक कुमार ने कहा कि जिस तरह सरकार किसान बिल नागरिक सुरक्षा बिल और 2000 के नोट लेकर आई थी जिन्हें वापस करना पड़ा। इस तरीके से एनपीएस और यूपीएस को भी वापस किया जाएगा। एकीकृत पेंशन योजना को अव्यवहारिक बताते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। कहा, सरकार जो अपना अंशदान 18.5 फीसदी बता रही है वह वास्तव में कर्मचारियों को कभी मिल ही नहीं पाएगा। प्रेक्षा गृह में विभिन्न शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों की पदाधिकारियों ने पेंशन संगोष्ठी में हिस्सा लिया।

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments