प्रयागराज, । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में 109 पदों पर सीधी भर्ती के लिए गुरुवार को विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया। इसके साथ ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। ऑनलाइन आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 नवंबर है। वहीं, ऑनलाइन आवेदन में सुधार/संशोधन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर निर्धारित की गई है। हार्डकॉपी आयोग में जमा करने की अंतिम तिथि दो दिसंबर शाम पांच बजे है।
आयोग ने जिन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है, उनमें उच्च शिक्षा विभाग में कुलसचिव के चार पदों, लोक निर्माण विभाग में सहायक वास्तुविद के सात और प्रशासनिक सुधार विभाग में निरीक्षक राजकीय कार्यालय के दो पद शामिल हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश आयुष (यूनानी) में लेक्चरर अरबी के एक पद और प्रोफेसर (निस्वा व कबालत, इल्मुत अतफाल और तशरीहुल बदन) के तीन पदों पर भर्ती होनी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश आयुष (आयुर्वेद) विभाग में रीडर (उपाचार्य) (काय चिकित्सा, कौमारभृत्य, रचना शरीर, क्रिया शरीर, द्रव्यगुण, अंगद तंत्र एवं विधि आयुर्वेद, रोग निदान, स्वास्थवृत्त, प्रसूति तंत्र एवं स्त्रत्त्ी रोग, शल्य तंत्र, शालाक्य तंत्र और संहिता संस्कृत एवं सिद्धांत) के 36 पदों और प्रोफेसर (आचार्य) के 19 पदों पर भर्ती होगी। वहीं, उत्तर प्रदेश आयुष (आयुर्वेदिक) विभाग में प्रध्यापक संस्कृत के पांच पदों, उत्तर प्रदेश आयुष (होम्योपैथी) में रीडर (उपाचार्य) (अर्गेनन ऑफ मेडिसिन, रिपर्टरी, पैथालॉजी, विधि शास्त्रत्त् एवं विष विज्ञान, शरीर क्रिया विज्ञान, शरीर रचना विज्ञान, शल्य क्रिया विज्ञान, स्त्रत्त्ी एवं प्रसूति रोग एवं सामुदायिक औषधि) के 32 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन से पहले ओटीआर जरूरी
ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने ओटीआर नंबर प्राप्त नहीं किया है। वे ऑनलाइन आवेदन करने के 72 घंटे पूर्व आयोग की वेबसाइट से ओटीपी नंबर प्राप्त कर लें। ओटीआर नंबर प्राप्त किए जाने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
0 Comments